• English
  • Hindi

2020-01-07 12:38:54


वर्नियर कैलीपर्स how to use Vernier Caliper 2020-01-07 12:38:54

दोस्तों आज हम वर्नियर कैलिपर के बारे में छोटी-छोटी बातें जानेंगे अक्सर वर्नियर कैलीपर से टेक्निकल परीक्षा में कुछ क्वेश्चन पूछे जाते हैं  इस ब्लॉग को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें आने वाले एग्जाम में आपको काफी हेल्प मिलेगी तथा इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें


वर्नियर कैलीपर्स (Vernier Calliperse)


फ्रांस के गणितज्ञ पियरे वर्नियर ने मिलीमीटर के 1/10 वें भाग तक की शुद्ध गणना के लिए वर्नियर कैलीपर्स नामक सूक्ष्म मापी यंत्र को बनाया है।



वर्नियर कैलीपर्स के निम्न मुख्य भाग होते हैं


मुख्य स्केल (Main Scale) - यह स्टील का बना होता है जिसके एक सिरे पर सेमी या मिमी में तथा दूसरे सिरे पर इंच में स्केल होता है।


वर्नियर स्केल (Vernier Scale) - इसे मुख्य स्केल के ऊपर दांयी तथा बांयी ओर स्क्रू की सहायता से घुमाया जा सकता है तथा पाठ्यांक लेते समय इसे स्थिर कर दिया जाता है।


जबड़े (Jaws) -  वर्नियर कैलीपर्स में दो जबड़े (jaws) होते हैं,

1. Fixed Jaw - यह अपनी जगह फिक्स रहता है

2. Movable Jaw - यह गतिमान तथा मूव करता है

नाप लेते समय लेते समय वस्तु को दोनों जबड़ों के मध्य रखते हैं, तो वस्तु की आकृति के अनुसार जबड़ा सरक सकता है तथा उसे स्थिर करके वर्नियर कैलीपर्स पर रीडिंग को देखते हैं


पट्टिका (Strip) -  वर्नियर के साथ पट्टिका लगी होती है जिस डेप्थ रोड (Depth Road) भी कहा जाता है।  जिससे किसी खोखली वस्तु की गहराई ज्ञात की जाती है।


स्क्रू (Screw) -  स्क्रू की सहायता से जबड़े को किसी भी दिशा में सरकाया जा सकता है।


वर्नियर कैलीपर Vernier caliper

सिद्धांत        -             मैन स्केल और  वर्नियर स्केल

मैटेरियल     -               निकिल क्रोमियम स्टील

लिस्ट काउंट  -               0.02 mm

साइज           -             150 mm से 300 mm

1 मैन डिविजन   -          1 mm

1सब डिविजन    -          0.5 mm

1 वर्नियर डिविजन -       0.02 mm


वर्नियर कैलीपर लिस्ट काउंट Vernier caliper Least Count 

क्रममुख्य स्केलवर्नियर स्केललिस्ट काउंट
19100.01
219200.05
324250.04
449500.02


वर्नियर कैलीपर्स सिद्धांत Principle of Vernier Callipers - मैन स्केल और  वर्नियर स्केल


शून्यांक त्रुटि (Zero Error) -  यदि वर्नियर के दोनों जबड़ों को जोड़ने पर मुख्य स्केल का शून्य वर्नियर के शून्य की ठीक सीध में हो, तो वर्नियर कैलीपर्स को मापन के लिए पूर्ण रूपेण शुद्ध माना जाता है

तथा कोई त्रुटि न होने पर इसकी शून्यांक त्रुटि शून्य मानते हैं। लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो वर्नियर कैलीपर्स में शून्यांक त्रुटि पायी जाती है। यह शून्यांक त्रुटि दो प्रकार की होती है


धनात्मक शून्यांक त्रुटि (Positive Zero Error)  - वर्नियर स्केल का शून्य मुख्य स्केल के शून्य के दायीं तरफ होता है, तो इसे धनात्मक शून्यांक त्रुटि कहते हैं। शुद्ध पाठ्यांक के लिए इसे चिन्ह सहित कुल पाठ्यांक में से घटाते हैं।


ऋणात्मक शून्यांक त्रुटि (Negative Zero Error) - वर्नियर स्केल का शून्य मुख्य स्केल के शून्य के बायीं तरफ होता है, तो उसे ऋणात्मक शून्यांक त्रुटि कहते हैं। शुद्ध पाठ्यांक प्राप्त करने के लिए इसे चिन्ह सहित कुल पाठ्यांक से घटाया जाता है।


वर्नियर कैलीपर्स का उपयोग Uses of Vernier Callipers

इसकी सहायता से किसी वस्तु की आंतरिक एवं बाह्य व्यास ज्ञात कर सकते हैं।

किसी खोखली वस्तु की गहराई नापने के लिए भी वर्नियर कैलीपर्स का उपयोग करते हैं।

वर्नियर कैलीपर्स की सहायता से किसी वस्तु की लंबाई, चैड़ाई तथा मोटाई नापी जाती है।

वर्नियर कैलिपर एक डायरेक्ट मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट है।

How to use vernier caliper video tutorial (in hindi)

Link https://www.youtube.com/watch?v=EgRGHPtmpAc


Tag:- vernier caliper, वर्नियर कैलिपर, vernier caliper least count, vernier caliper in hindi, vernier caliper reading, vernier caliper diagram, vernier caliper image, how to use vernier caliper, how to read vernier caliper,



Download our Application from the Play Store - Type in infotrade https://play.google.com/store/apps/details?id=infotrade.com


info Trade Official website Click Here 

Contact us for any Enquiry and Feedback
E-mail ID - infotrade007@gmail.com

YouTube Channel Link Click Here 

Telegram/infotrade  ITI Trade Classes Video, Notes, Latest Jobs Notification 
⏩  t.me/infotradein 

⏩Like us on Facebook Page
https://www.facebook.com/infotrade.in

⏩Blogger https://infotradeone.blogspot.com/?m=1



Share Share
14495 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions