• English
  • Hindi

Types of Drill Machines 2019-01-26 10:21:27

Drilling Machine

Most of the drilling machines are used for hole, using taper shank and parallel shank drill on the drilling machine. The machine used to drill in the metal by drill is called drilling; through it the other operations; Such as drilling, tapping, reaming, counting, counting, boring etc. are also done.

There are two types of drilling machines

1. Portable Drilling Machine

2. Stationary Drilling Machine


1. Portable Drilling Machine

Machines that are easily used by moving from place to place are called portable drilling machines. Portable drilling machines are of the following types

1. Hand Drilling Machine

2. Breast Drilling Machine

3. Ratchet Brace Drilling Machine

4. Electric Portable Drilling Machine

5. Pneumatic Drilling Machine

ड्रिलिंग मशीन प्रकार 2019-01-26 10:21:27

ड्रिलिंग मशीन Drilling Machine

ड्रिलिंग मशीनों का अधिकतर प्रयोग छिद्र Hole करने में किया जाता है, ड्रिलिंग मशीन पर टेपर शैंक तथा पैरेलल शैंक ड्रिल बाँधकर प्रयोग किए जाते हैं। ड्रिल द्वारा धातु में सुराख करने के लिए जिस मशीन का प्रयोग किया जाता है, उसे ड्रिलिंग कहते हैं  इसके द्वारा अन्य संक्रियाएँ; जैसे-ड्रिलिंग, टेपिंग, रीमिंग, काउन्टर सिकिंग, काउन्टर बोरिंग आदि भी की जाती है।


ड्रिलिंग मशीन दो प्रकार प्रकार की होती हैं There are two types of drilling machines

1. पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन Portable Drilling Machine

2. स्टेशनरी ड्रिलिंग मशीन Stationary Drilling Machine


1. पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन Portable Drilling Machine

ऐसी मशीनें जो आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाकर प्रयोग की जाती हैं, उन्हें पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीनें कहते हैं। पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीनें निम्न प्रकार की होती हैं “Machines that are easily used by moving from place to place are called portable drilling machines. Portable drilling machines are of the following types”

1. हैण्ड ड्रिलिंग मशीन Hand Drilling Machine

2. ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन Breast Drilling Machine

3. रैचेट ब्रेस Ratchet Brace

4. इलेक्ट्रिक पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन Electric Portable Drilling Machine

5. न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीन Pneumatic Drilling Machine


1. हैण्ड ड्रिलिंग मशीन Hand Drilling Machine- यह पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन है। यह हाथ से चलाई जाती है। इसके स्पिण्डल के ऊपर ड्रिल चल लगा रहता है। इसका अधिकतर प्रयोग कारपेन्टर तथा इलेक्ट्रीशियन वाले लकड़ी या पतली शीटों में सुराख करने में किया जाता है।


2. ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन Breast Drilling Machine- यह मशीन दिखने में हैण्ड ड्रिलिंग जैसी होती है परंतु यह साइज में हैण्ड ड्रिलिंग मशीन की अपेक्षा थोड़ी सी बड़ी होती है इस इसका प्रयोग ब्रेस्ट की ताकत लगाकर किया जाता है इसलिए इसे ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन कहते हैं इसका प्रयोग हाल के कार्यों पर हॉल करने के लिए किया जाता है


3. रैचेट ब्रेस ड्रिलिंग मशीन Ratchet Brace Drilling Machine- इस मशीन द्वारा कहीं भी ले जाकर सुराख किए जा सकते हैं। इस मशीन में रैचेट शैंक या टेपर स्क्वायर शैंक ड्रिल प्रयोग किए जाते हैं। । इस मशीन में ड्रिल चक नहीं होता है,

इसका प्रयोग वहां पर किया जाता है जहां पर बिजली उपलब्ध ना हो  जैसे रेलवे लाइनों सम्बन्धी कार्यों में किया जाता है।


4. पोर्टेबल इलेक्ट्रिक ड्रिलिंग मशीन Portable Electric Drilling Machine- ये मशीनें बिजली की मोटर द्वारा चलाई जाती है। यह A.C.व D.C. दोनों प्रकार के उपलब्ध होती है। अन्य पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीनों की अपेक्षा इनकी गति अधिक होती है। यह मशीनें दो प्रकार की होती हैं--

i. Light Duty

ii. Heavy Duty


5. न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीन Pneumatic Drilling Machine - यह मशीन कंप्रेसर एयर द्वारा चलाई जाती है इसका प्रयोग ऐसे स्थान पर किया जाता है जहां पर बिजली ना हॉ ।


2. स्टेशनरी ड्रिलिंग मशीन Stationary Drilling Machine

1. बैच टाईप सैन्सेटिव ड्रिलिंग मशीन Bench Type Sensitive Drilling Machine

2. पिलर टाईप ड्रिलिंग मशीन Pillar Type Drilling Machine

3. स्टैण्डर्ड ड्रिल प्रैस Standard Drill Press

4. गैंग ड्रिलिंग मशीन Gang Drilling Machine

5. मल्टीपल स्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन Multiple Spindle Drilling Machine

6. रेडियल ड्रिलिंग मशीन Radial Drilling Machine


1. बैंच टाईप सेन्सेटिव ड्रिलिंग मशीन Bench Type Sensitive Drilling Machine-इस प्रकार की मशीनें विद्युत् द्वारा चलती हैं, यह बैन्च के ऊपर फिट की जाती हैं, इसलिए इन्हें बैन्च टाईप सेन्सेटिव ड्रिलिंग मशीन भी कहते हैं।

2. पिलर टाईप ड्रिलिंग मशीन Pillar Type Drilling Machine- यह भी सैन्सेटिव ड्रिलिंग मशीन की तरह होती है। अन्तर सिर्फ इतना है कि इसके पिलर Belt - की ऊंचाई अधिक होती है। यह फर्श के ऊपर फिट की


3. स्टैण्डर्ड ड्रिल प्रैस Standard Drill Press- यह एक हैवी ड्यूटी ड्रिलिंग मशीन है। इसके द्वारा छोटे से छोटे और बड़े साइज का ड्रिल किया जाता है । इस मशीन के द्वारा ड्रिलिंग के अतिरिक्त रीमिंग और टैपिंग भी की जाती है

क्योंकि इसके स्पिण्डल को उल्टा भी चलाया जा सकता है तथा इसे आटोमैटिक स्पीड व फीड भी दी जाती है।

4. गैंग ड्रिलिंग मशीन Gang Drilling Machine- इस प्रकार की मशीन में 2 से 8 स्पिण्डल होते हैं, जो एक ही वर्किंग टेबल पर काम करते हैं। प्रत्येक स्पिण्डल की अपनी मोटर होती है, जिस को चलाना होता है, उसे ही चलाया जाता है। इसका प्रयोग अधिक उत्पादन में क्रमानुसार आप्रेशन करने के लिए किया जाता है जैसे डिलिंग, काऊन्टर सिंकिंग, काऊन्टर बोरिंग और रीमिंग इत्यादि।

5. मल्टीपल स्पिण्डल ड्रिलिंग मशीन Multiple Spindle Drilling Machine- इस मशीन में 4 से 48 स्पिण्डल होते हैं। इसमें एक ही मोटर के द्वारा सभी स्पिण्डल चलते हैं। प्रत्येक स्पिण्डल एक दूसरे के साथ गरारियों द्वारा जुड़े होते हैं । इस प्रकार एक समय में सभी स्पिण्डल एक साथ चलते हैं। इस मशीन का प्रयोग बहुमात्रा में उत्पादन (Mass Production) में किया जाता है।


6. रेडियल ड्रिलिंग मशीन Radial Drilling Machine- यह एक भारी मशीन है। इसका प्रयोग बड़े-बड़े कारखानों में किया जाता है। इसके द्वारा छोटी-छोटी जॉब से लेकर बड़ी जॉब तक की ड्रिलिंग की जाती है, जो इसके आर्म के घेरे में आ जाती है। इसके लम्बे आधार पर एक पिल्लर फिट रहता है, जिसके ऊपर आर्म लगी होती है। आर्म (Arm) को ऊपर नीचे कहीं भी सैट किया जा सकता है। इसे बिजली के द्वारा ही ऊपर नीचे करते हैं। आर्म के ऊपर कैरियर लगा होता है,जिसे पूरी आर्म पर आगे पीछे खिसकाकर कहीं भी ड्रिलिंग की जा सकती है। इसका साइज इसकी आर्म की लम्बाई से लिया जाता है।

इसके वर्किग टेबल को किसी भी कोण पर झुका कर तिरछा सुराख किया जा सकता है। इसमें गीयर सिस्टम होता है और ऑटोमैटिक स्पीड और फीड मैकेनिजम होता है, इसे उल्टा भी घुमाया जा सकता है।  ड्रिलिंग मशीनों में यह सबसे उपयोगी मशीन है  

​​​​​​​




Share Share
29909 Views

© 2018 IT Info Trade. All rights reserved || Terms & Conditions